–चुटकुले– Funny Hindi Jokes : अस्सी साल का बुजुर्ग

Share with Love











–चुटकुले– Funny Hindi Jokes : अस्सी साल का बुजुर्ग





अस्सी साल का बुजुर्ग




एक अस्सी साल का बुजुर्ग चेक-अप के लिए डॉक्टर के पास गया तो डॉक्टर ने उसे कहा कि आपका स्पर्म यानि वीर्य भी जाँचना होगा। इसलिए डॉक्टर ने उसे एक बोतल दी और कहा कि कल अपना वीर्य इसमें लेकर आना।
बुजुर्ग अगले दिन डॉक्टर के पास आया और उसने बोतल डॉक्टर को दी पर बोतल बिल्कुल खाली और साफ़ थी।
डॉक्टर: क्या हुआ?

बुजुर्ग: डॉक्टर साहब हुआ ऐसा कि पहले तो मैंने अपने दायें हाथ से कोशिश की पर कोई फायदा नहीं हुआ, फिर मैंने अपने बांये हाथ से कोशिश की तब भी कोई फायदा नहीं हुआ। फिर मैंने अपनी बीवी से मदद मांगी, उसने भी पहले दायें हाथ से फिर बांये हाथ से कोशिश की पर नाकाम रही। यहाँ तक कि उसने तो मुँह से भी कोशिश की पर तब भी नाकाम रही। हमने अपनी पड़ोसन को भी बुलाया। उसने भी पहले अपने दोनों हाथों से, फिर मुँह से कोशिश की पर कोई फायदा नहीं हुआ।

डॉक्टर: क्या आपने अपनी पड़ोसन से भी करवाया?
बुजुर्ग: हाँ, पर फिर भी यह बोतल नहीं खुली।

      


https://hindi-chutkulay.blogspot.com/2018/11/1.html