पता हैं हमें प्यार करने नहीं आता

Share with Love

 हिंदी शायरी : पता हैं हमें प्यार करने नहीं आता

पता हैं हमें प्यार करना नहीं आता मगर,

जितना भी किया हैं सिर्फ तुमसे किया हैं.

 

दोस्ती का फ़र्ज़ यूँ ही निभाते रहेंगे

वक्त बेवक्त आपको सताते रहेंगे

दुआ करो के उम्र लम्बी हो हमारी

वरना याद बन के आपको सताते रहेंगे. ?

 

चुप रहते हैं के कोई खता न हो जाए

हमसे कोई रुस्वा न हो जाए

बड़ी मुश्किल से कोई अपना बना है

मिलने से पहले ही जुदा न हो जाए.

 

तूफ़ान से उजड़ी हुआ बस्ती फिर बस जाती है

हर पतझड़ के बाद बहार आ जाती है

मगर ऐ दोस्त तू क्या जाने दोस्ती की कदर,

तेरी ज़िन्दगी में सुबह होने से पहले ही शाम आजाती है.

 

जीने के लिए नहीं चाहा है तुम्हें,

तुम्हें चाहने के लिए जीते अब हम।

 

कौन कहता है संवरने से बढ़ती है खूबसूरती,

दिल मैं चाहत हो तो चेहरे यू ही निखर आते है। ❤️️

 

सब ने चाहा कि उसे हम ना मिलें,

हम ने चाहा उसे गम ना मिलें,

अगर ख़ुशी मिलती है उसे हम से जुदा होकर,

तो दुआ है ख़ुदा से कि उसे कभी हम ना मिलें।

 

मौत ने आँखें मिलाई थी कई बार मुझसे

पर तेरा दीवाना किसी और पे मरता कैसे!!

 

 

https://shayarilife.com/pata-hai-hame-pyar-karne-nahi-aata