रहने दो भैया हमारे यहां खीरा, कोई खाता नहीं है

Share with Love

महिला: रहने दो भैया हमारे यहां खीरा, कोई खाता नहीं है

महिला: ये दो बड़े बड़े खीरे पैक कर दो,
सब्जी वाला: मैडम एक खीरा और लेलो,
पूरे एक किलो हो जाएंगे,
महिला: रहने दो भैया हमारे यहां खीरा, कोई खाता नहीं है….!

लड़की: रिलेशनशिप मैं रहना है तो मुझे, समय देना सीखो,
संता: तुम भी मुझे देने का समय निकालो, सारा समय तुम्हें ही दूंगा…..!

महिला डॉक्टर से: डॉक्टर साहब पति का एक्सीडेंट हो गया है, कल से खड़ा नहीं हो रहा है,
डॉक्टर: मुंह मैं लेने पर भी नहीं हो रहा क्या?
महिला: अरे सर पति खड़ा नहीं हो रहा है…!

एक पंडित जी जली हुई जांघ लेकर डॉक्टर
के पास पहुंचे, डॉक्टर ने दवाई मैं बरनोल,
आए वायग्रा लिख दी…
पंडित ने परेशान होकर पूछा, डॉक्टर साहब बरनोल,
तो समझ आता है, लेकिन वायग्रा क्यों?
डॉक्टर: जिससे धोती हमेशा ऊंची रहे….!

टीचर: लड़की आड़ गैस सिलेंडर में, क्या समानता है?
आशी: सर उपयोग से पहले दोनो की सील, तोड़नी लड़ती है….!

प्रेमी प्रेमिका के देर रात फोन पर, बात करते हुए..
प्रेमिका: चल यार फोन रख मम्मी गला, फाड़ कर चिल्ला रही हैं,
प्रेमी: अपने पापा को बोल तेल लगा कर करें….!

टीचर बच्चों को समझा रही थी: बारिश मैं,
हमें मच्छरों के पैदा होने से रोकना है,
छात्र: वो तो मुमकिन नहीं है,
टीचर: क्यों मुमकिन नहीं ?
छात्र: क्योंकि इतना छोटा कंडोम बन ही नहीं सकता,
और अगर बन भी गया तो चढ़ाएंगे कैसे…!

मम्मी बेटे से: बेटा तुम तो बहुत ही संस्कारी, पत्नी लाए हो,
बेटा: क्यों क्या हुआ मम्मी?
मम्मी: रात की तुम्हारे कमरे से बहुत की जोर जोर,
से इंग्लिश भजन की आवाज आती है…
बहु को बोलना मुझे भी ओह माय गॉड वाला,
भजन सीखा दे …!

https://shayarilife.com/hamare-yaha-kheera-koi-nhi-khata-hai